पिछले 10–15 दिनों में टमाटर के दाम तेजी से बढ़े हैं। भारी बारिश के कारण फसल खराब हुई और बाजार में सप्लाई कम हो गई, जिससे कई जगह कीमतें 50% तक बढ़ गईं। चंडीगढ़ में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी (112%) दर्ज की गई। थोक बाजारों में भी दाम चढ़े हैं और शादियों के सीजन से मांग और बढ़ गई है। कुछ दिनों तक कीमतें ऊंची रह सकती हैं।
पिछले 10–15 दिनों में टमाटर की कीमतों में तेजी से उछाल आया है। कई जगहों पर दाम लगभग 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं। इसका कारण है अक्टूबर में हुई भारी बारिश, जिसने फसल को नुकसान पहुंचाया और बाजार में सप्लाई कम हो गई।
एक महीने में 36 से 46 रुपये किलो पहुंचा औसत भाव
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में टमाटर की खुदरा कीमतों में 25% से 100% तक की बढ़ोतरी हुई है। 19 अक्टूबर को टमाटर का औसत दाम 36 रुपये किलो था, जो 19 नवंबर तक बढ़कर 46 रुपये किलो हो गया।
चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी – 112%
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ में टमाटर के रेट सबसे ज्यादा उछले हैं। यहां दाम 112% तक बढ़ गए।
आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी कीमतें एक महीने में 40% से ज्यादा बढ़ीं। कई शहरों में अच्छी क्वालिटी के टमाटर 80 रुपये किलो तक बिक रहे हैं।
ये भी पढ़ें – साइंस-बेस्ड इंटरक्रॉपिंग: तरबूज से लागत निकाली, केला शुद्ध मुनाफा, टर्नओवर 60 लाख रुपये
थोक बाजार भी महंगे
थोक मंडियों में भी तेजी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में थोक भाव पिछले महीने के मुकाबले 45% बढ़े, जबकि दिल्ली की आजादपुर मंडी में भाव 26% तक चढ़ गए हैं।
आवक घटी, फसल को नुकसान
व्यापारियों के अनुसार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात से दिल्ली आने वाले टमाटर के ट्रक आधे रह गए हैं।भारी बारिश के कारण कई जगह फसल खराब हुई, जिससे बाजार में आवक कम हो गई है।
शादियों का सीजन भी बढ़ा रहा मांग
सप्लाई कम होने के साथ ही शादी-ब्याह का सीजन और साल के अंत की तैयारियों ने टमाटर की मांग बढ़ा दी है। व्यापारी कहते हैं कि कुछ दिनों तक दाम ऊंचे बने रह सकते हैं। अक्टूबर में टमाटर, प्याज और आलू के सस्ते होने से खुदरा महंगाई भी रिकॉर्ड स्तर तक कम हुई थी।लेकिन अब बारिश और मांग बढ़ने के चलते टमाटर बाजार का पूरा समीकरण बदल गया है।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।