बिहार के किसानों से टमाटर और मटर की होगी सीधी खरीदी

बिहार सरकार ने किसानों को उनके फसल का बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल की है। किसानों से उत्पादित मटर और टमाटर को मदर डेयरी द्वारा सीधे खरीदा जा रहा है। ये पहल किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने और बाजार तक सीधा पहुंचाने के लिए की गई है।

ये भी पढ़ें – बिहार कृषि विभाग ने किसानों को लीची में लगने वाले रोगों से बचाने के लिए दिया सुझाव

बिहार के सूरजगढ़ा प्रखंड के नंदपुर, पहाड़पुर, संभो, पिजुलिया, खाबा, कुरहा और पिपरिया प्रखंड के ओलीपुर, मोरबरिया, हसनपुर, रेहुआ, रामचंदरपुर के किसानों से उत्पादित मटर को मदर डेयरी द्वारा सीधे खरीदा जा रहा है। इसके साथ ही, यह मटर प्रोसेसिंग के लिए रांची स्थित फूड प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें – प्याज स्टोरेज खोलने के लिए बिहार सरकार दे रही 75% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

किसानों की उपज बिना बिचौलियों के खरीदी जाने से उन्हें बाजार की अस्थिरता का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे किसानों को कृषि गुणवत्ता के हिसाब से बेहतर कीमत मिलेगी। इसके परिणामस्वरूप किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

इन गांवों को होगा लाभ

टमाटर की खेती करने वाले गांव: बड़हिया प्रखंड के दरियापुर, लक्ष्मीपुर, सहजादपुर, जुआस, बहादुरपुर तथा पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर, रहाटपुर, खुटहा, ओलीपुर और मोहनपुर।
मटर की खेती वाले गांव: सूरजगढ़ा प्रखंड के नंदपुर, पहाड़पुर, संभो, पिजुलिया, खाबा, कुरहा और पिपरिया प्रखंड के मोरबरिया, हसनपुर, रेहुआ, रामचंद्रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *