देश में मक्का उत्पादन बढ़ाने के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) द्वारा विकसित मक्का की तीन हाइब्रिड किस्में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर जारी की जाएंगी। मक्के की इन हाइब्रिड किस्मों को आईसीएआर की वैराइटल आइडेंटिफिकेशन कमेटी (VIC) ने चुना है। इन किस्मों में पीएमएच 19, पंजाब बेबी कॉर्न 3 और पीएमएच 18 शामिल हैं। वैराइटल आइडेंटिफिकेशन कमेटी फसलों की नई किस्मों की पहचान और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें जारी करने के लिए जिम्मेदार होती है।
आईसीएआर की वैराइटल आइडेंटिफिकेशन कमेटी द्वारा पीएमएच 19 को वसंत मक्का हाइब्रिड किस्म के तौर पर नॉर्थ वेस्टर्न प्लेन्स जोन (NWPZ) के लिए चुना गया है, जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड (मैदानी क्षेत्र) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल हैं। यह किस्म 10,441 किलो प्रति हेक्टेयर की औसत उपज देती है और मौजूदा मानक किस्मों BIO 9544 और DHM 117 की तुलना में क्रमशः 6.4% और 17.1% अधिक उत्पादन देती है।
ये भी पढ़ें – पोषण और स्वाद से भरपूर लीची की बागवानी करें किसान, बिहार सरकार दे रही है 50 फीसदी की सब्सिडी
पीएमएच 18 (PMH 18)
वहीं पीएमएच 18 एक मध्यम समय में पकने वाली खरीफ हाइब्रिड किस्म है। इस किस्म की पहचान गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत मध्य पश्चिमी क्षेत्र (सीडब्ल्यूजेड) के लिए की गई है। इस किस्म ने प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 8 हजार 068 किलो की औसत मक्का उपज दर्ज की है। इस किस्म के उत्पादन का आंकड़ा मक्का की BIO 9544 किस्म से 9.6 फीसदी, सीएमएच08-292 किस्म से 11.08 फीसदी और एलजी 34.05 किस्म से 14.4 फीसदी अधिक है।
पंजाब बेबी कॉर्न 3 (JH 32484)
जबकि पंजाब बेबी कॉर्न 3 (जेएच 32484) की पहचान पांच एआईसीआरपी मक्का क्षेत्रों में से चार में जारी करने के लिए की गई है। इन क्षेत्रों में जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड (पहाड़ी), पूर्वोत्तर पहाड़ी क्षेत्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य शामिल हैं। पंजाब बेबी कॉर्न 3 किस्म ने वर्तमान किस्मों की तुलना में 36.69 प्रतिशत अधिक बेबी कॉर्न उत्पादन करने की क्षमता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इन किस्मों की पहचान हाल ही में कोयंबटूर स्थित तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में मक्का पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान कार्यक्रम (एआईसीआरपी) की 68वीं वार्षिक बैठक के दौरान आईसीएआर के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डीके यादव की अध्यक्षता में की गई है।
ये देखें –
पंजाब बेबी कॉर्न 3 समेत मक्के की कुल तीन हाइब्रिड किस्में राष्ट्रीय स्तर पर होंगी जारी
