पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहेगा चाय कारोबार, दिसंबर की तुड़ाई से बढ़ेगा चाय उत्पादन

पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहेगा चाय कारोबार

भारत के चाय उद्योग के लिए 2025 अच्छा साल रहने की उम्मीद है। इस साल चाय का उत्पादन पिछले साल से थोड़ा ज्यादा रह सकता है, जबकि निर्यात में 15–20 मिलियन किलो तक बढ़ोतरी की संभावना है। दिसंबर में तुड़ाई जारी रहने और ईरान, इराक व चीन को ज्यादा निर्यात से उद्योग को फायदा मिल रहा है।

भारत के चाय उद्योग के लिए इस साल अच्छी खबर है। उद्योग से जुड़े संगठनों के मुताबिक, चाय का उत्पादन और निर्यात दोनों ही पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है। जहां उत्पादन में हल्की बढ़ोतरी होगी, वहीं निर्यात में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिल सकती है।

1 प्रतिशत ज्यादा
आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 2024 में करीब 1,284.78 मिलियन किलो चाय का उत्पादन किया था। वहीं 2025 में अक्टूबर तक उत्पादन 1,133.41 मिलियन किलो पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि से लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा है।
बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन टी एसोसिएशन के चेयरमैन ने बताया कि इस साल दिसंबर महीने में भी चाय की पत्तियों की तुड़ाई जारी रही है, जबकि पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में ही तुड़ाई बंद कर दी गई थी। इसी वजह से इस साल उत्पादन 20 से 25 मिलियन किलो तक ज्यादा रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए बड़ी राहत, SKUAST ने जारी की 16 नई उन्नत फसल किस्में

3 प्रतिशत ज्यादा उत्पादन
टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया का अनुमान है कि 2025 में कुल चाय उत्पादन करीब 1,342 मिलियन किलो तक पहुंच सकता है, जो पिछले साल से लगभग 3 प्रतिशत ज्यादा होगा। दिसंबर महीने में हुई अतिरिक्त तुड़ाई को इसका मुख्य कारण बताया गया है।

निर्यात भी मजबूत
निर्यात के मोर्चे पर भी स्थिति मजबूत नजर आ रही है। इंडियन टी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अनुसार, इस साल चाय का निर्यात 15 से 20 मिलियन किलो तक ज्यादा हो सकता है। खास तौर पर ईरान, इराक और चीन को चाय की आपूर्ति बढ़ी है।पिछले साल भारत ने 256.17 मिलियन किलो चाय का निर्यात किया था। वहीं 2025 में अक्टूबर तक ही 228.52 मिलियन किलो चाय का निर्यात हो चुका है, जो पिछले साल की इसी अवधि से ज्यादा है।
वहीं उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 भारत के चाय उद्योग के लिए उत्पादन और निर्यात दोनों के लिहाज से बेहतर साल साबित हो सकता है।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *