लखनऊ। अब किसानों को सिंचाई के लिए बिजली और महंगे डीजल खरीदने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM) योजना के तहत यूपी सरकार बिजली से चलने वाली ट्यूबवेलों को सोलर पैनल से लैस करने की तैयारी कर रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को 90 % तक की सब्सिडी दे रही है, जिससे किसान सौर ऊर्जा से संचालित ट्यूबवेल स्थापित कर सकेंगे।
ये भी पढ़े – सचिन तेंदुलकर से मिलना चाहती है सुशीला मीणा
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया और मुसहर समुदाय के किसानों को 100% तक की छूट मिलेगी। इन समुदायों के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से 30% और राज्य सरकार की ओर से 70% सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, अन्य किसानों को 30% केंद्रीय सब्सिडी और 60% राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए http://upneda.kusumcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय किसानों को सोलर सिस्टम की राशि का 10% अदा करना होगा। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर विभाग द्वारा बिजली या डीजल पंप का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद सोलर सिस्टम कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। सब्सिडी की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में दी जाएगी।