उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को जायद फसलों के बीजों पर भारी सब्सिडी दे रही है। कृषि विभाग ने मक्का, मूंगफली, उर्द के प्रमाणित बीजों की खरीद पर सब्सिडी देने की जानकारी दी है। सरकार ने बीजों का मूल्य तय कर दिया है, और अब किसान सब्सिडी के साथ बीजों की खरीद कर सकेंगे। इस पहल से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज सस्ते में उपलब्ध होंगे, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसान बेहतर फसल उगा सकेंगे।
ये भी पढ़ें – जैविक खेती के लिए 31,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद, राजस्थान के रामजी लाल से जानिए जैविक खेती से कमाई का तरीक़ा
बीजों की कीमत और सब्सिडी
1 .उर्द प्रमाणित बीजों की कीमत 14,520 रुपये प्रति क्विंटल है। सरकार 7,000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दे रही है, जिसके बाद किसान को 7,520 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज मिलेगा।
2 . मूंग की सभी वेराइटी के बीज की कीमत 13,001 रुपये प्रति क्विंटल है। किसान को 6,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, और बीज की कीमत 6,501 रुपये प्रति क्विंटल होगी।
3 . मूंगफली के प्रमाणित बीजों का रेट 9,479 रुपये प्रति क्विंटल है, और किसानों को 4,739 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जिससे बीज की कीमत 4,740 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी।
4 . मक्का के बीज की 8 हाइब्रिड किस्मों पर सब्सिडी दी जा रही है। सरकार प्रति क्विंटल 13,250 रुपये की सब्सिडी दे रही है।
आवेदन कैसे करें
किसानों को बीज के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट upagriculture.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, तो साइबर कैफे, चॉइस सेंटर या कृषक लोकवाणी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – बिहार सरकार किसानों को अंजीर और नारियल की खेती करने के लिए दे रही है बंपर सब्सिडी
कैसे प्राप्त करें बीज
किसानों को बीज प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद, उन्हें डिमांड नंबर और बायोमैट्रिक सत्यापन के साथ बीज विक्रेता से बीज ले सकते हैं। इस दौरान किसानों को बीज की कीमत में से सब्सिडी घटाकर पेमेंट करना होगा।