उत्तर प्रदेश में 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, बनाये जाएंगे 6500 गेंहू क्रय केंद्र

गेहूं ख़रीद

देशभर में रबी की मुख्य फ़सल गेहूं की कटाई शुरू हो गई. ऐसे में लगभग सभी राज्यों में इसकी MSP पर सरकारी ख़रीद की तारीख़ भी तय की जा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी 17 मार्च से 15 जून 2025 तक गेहूं की MSP पर खरीद की घोषणा की है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि रबी मार्केटिंग ईयर 2025-26 के प्राइस सपोर्ट स्कीम (PPS) के तहत प्रस्तावित गेहूं क्रय नीति का प्रस्ताव पास किया गया है, जिसके तहत गेहूं की ख़रीद के लिए समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि किसानों को मूल्य समर्थन योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से किसान द्वारा क्रय केंद्रों पर गेंहू लेकर आने की स्थिति में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू का क्रय सुनिश्चित किया जाएगा. खाद्य विभाग की विपणन शाखा सहित कुल 8 क्रय एजेंसियों के द्वारा कुल 6,500 क्रय केंद्र स्थापित किये जाएंगे. वहीं रबी विपणन वर्ष 2025-26 में इलेक्ट्रानिक प्वाइंट ऑफ परचेज मशीन के माध्यम से किसानों के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा क्रय केन्द्रों/मोबाइल क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी.

UP KISAN MITRA पर पंजीकरण करना अनिवार्य
गेहूं की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल पर विभाग के मोबाइल एप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण कराना अनिवार्य है. इस साल बटाईदार किसानों द्वारा भी पंजीकरण कराते हुए गेहूं की बिक्री की जा सकेगी. गेहूं खरीद के लिए किसानों का खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर पहली जनवरी 2024 से ऑनलाइन पंजीयन शुरू है. अब तक 1,09,709 किसानों ने पंजीकरण करा भी लिया है. 

ये भी पढ़ें – 2025 में वैश्विक गेहूं उत्पादन 79.6 करोड़ टन तक पहुँचने की उम्मीद, धान उत्पादन में भी हो सकती है वृद्धि

ई-पॉप से होगी गेहूं की खरीद
उन्होंने कहा कि ई-पॉप पर की गयी गेहूं खरीद के अतिरिक्त किसी भी खरीद को मान्यता नहीं दी जाएगी. मोबाइल क्रय केन्द्रों पर होने वाली प्रत्येक खरीद का ई-पॉप डिवाइस द्वारा भी कैप्चर किया जायेगा. बटाईदार किसानों द्वारा भी पंजीकरण कराते हुए गेहूं की बिक्री की जा सकेगी. बटाईदार किसान व मूल किसान/भूस्वामी के मध्य लिखित सहमति से मूल किसान के भूलेख तथा उसके आधारलिंक्ड मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित कर पंजीकरण कराया जाएगा.

48 घंटे में भुगतान
समस्त क्रय एंजेसियों द्वारा किसानों से क्रय गेहूं के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के PFMS पोर्टल के माध्यम से 48 घंटे के अंतर्गत उनके बैंक खाते में सीधे भेज दिया जाएगा. गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत पंजीकृत ट्रस्ट का भी गेहूं क्रय किया जाएगा. ट्रस्ट श्रेणी के अन्तर्गत गेहूं विक्रय हेतु ट्रस्ट के भूलेख/सत्यापित खतौनी व ट्रस्ट के संचालक /अधिकृत प्रतिनिधि के आधार कार्ड तथा पंजीकरण के समय दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *