किसानों और पशुपालकों को दुधारू पशुओं की बीमारियों या असमय मृत्यु होने पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार 21 लाख दुधारू पशुओं का बीमा कराएगी।
ये भी पढ़ें – यूपी में मक्के की खेती को दिया जा रहा बढ़ावा, सरकार प्रति कुंतल बीज पर 15000 रुपये दे रही है सब्सिडी
पशुपालकों के जोखिम को कम करने के लिए सरकार कई योजनाएँ लाती रहती है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने दुधारू पशुओं का बीमा कराने का फैसला लिया है। इस योजना के लागू होने से किसानों को अगर बीमारियों या असमय मौत होने पर तो उन्हें बीमा का फायदा मिलेगा। इस योजना के आने से किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपने 100 दिन पूरे होने पर जानकारी दी कि किसी भी बीमारी या असमय पशु की मौत होने पर पशुपालकों को उस पशु के बीमा पूरा मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा पशुपालकों को कोई भी बीमा राशि जमा नहीं करनी होगी।
ये भी पढ़ें –कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की बैठक में किसानों का विरोध, सोयाबीन-धान और MSP पर हुआ हंगामा
पशुपालक विभाग राजस्थान का कहना है कि इस योजना के तहत 21 लाख दुधारू पशुओं का फ्री बीमा करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह बीमा एक साल के लिए होगा। इस योजना के तहत गाय, भैंस, बकरी, ऊंट और भेड़ का फ्री बीमा होगा।
ये बीमा योजना नि:शुल्क है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए उन्हें एक रुपया भी नहीं देना है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पशुपालक केंद्र से संपर्क करें।