Pusa Krishi Vigyan Mela 2025 : किसानों को मिलेगी उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी

दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) द्वारा आयोजित Pusa Krishi Vigyan Mela 2025 22 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। आज इस मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के ने किया । इस मेले में देशभर से लगभग एक लाख से अधिक किसान, उद्यमी, अधिकारी, छात्र और अन्य संबंधित लोग हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में भूमि कानून में संशोधन, राज्य से बाहर के लोग नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

इस कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित अत्याधुनिक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें किसानों को नवीनतम कृषि विधियों से परिचित कराया जाएगा। इसके अलावा, मेले में जलवायु अनुकूल कृषि, फसल विविधीकरण, डिजिटल कृषि, और युवा एवं महिला उद्यमिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष सेमिनार और तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – कृषि विभाग बिहार ने मक्का के फसल में लगने वाले रोगों से बचाव के लिए दिया सुझाव

ये मेला किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा, जिसमें उन्हें नई तकनीकों, उन्नत किस्मों और कृषि के विकास के लिए जरूरी संसाधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह मेला भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के मेले ग्राउंड, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां किसान और अन्य लोग विभिन्न कृषि उत्पादों और तकनीकों के बारे में जान सकेंगे।

हर साल की तरह, इस बार भी किसानों को उनके कृषि क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। पूसा संस्थान द्वारा विकसित उन्नत किस्मों के बीजों की बिक्री भी मेले में होगी, जिससे किसान उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीद सकेंगे। साथ ही, कृषि विशेषज्ञ किसानों से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें कृषि संबंधित तकनीकी सलाह भी प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *