मुंबई। महाराष्ट्र सरकार किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत करने वाली है। इस योजना के तहत राज्य सरकार अपनी नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना (NSMNY) के तहत किसानों को सालाना 3,000 रुपये का अतिरिक्त देंगी , जिससे इस योजना के तहत मिलने वाली राशि 6,000 रुपये से बढ़कर 9,000 रुपये हो जाएगी। इस योजना के तहत को सालाना कुल 15,000 रुपये की राशि उपलब्ध कराना है।
ये भी पढ़ें – तिलहन किसानों को राहत देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वनस्पति तेल आयात पर ड्यूटी बढ़ेगी!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) के तहत महाराष्ट्र के सभी किसानों को 6,000 रुपये मिलते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर बनाई गई है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इससे राज्य के 91 लाख किसानों तक लाभ पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें – चावल की कीमतों में उछाल, उबले चावल के दाम 10 रुपये बढ़े, सामान्य चावल भी महंगा
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि इस योजना में बढ़ोतरी से किसानों को राहत मिलेगी और वे अपनी खेती में जरूरत के सामान की खरीदारी कर सकेंगे। महाराष्ट्र सरकार का यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मददगार साबित होगा।