बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार किसानों को नहर की मरम्मत के लिए सब्सिडी दे रही है। जिससे कि किसान बेहतर तरीके से खेत की सिंचाई कर सके। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, किसान 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अगर नहर की लंबाई 500 फीट है, तो उसकी मरम्मत के लिए 1.41 लाख रुपये मिलेंगे।
ये भी पढ़ें – हवा में कैसे उगाएं सब्ज़ियां?
योजना बिहार के 14 जिलों में शुरू की गई है, जिनमें अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास और शेखपुरा शामिल हैं। आपको बदा दें आज भी गांवों में कई ऐसी जगह है जहां, सिंचाई की पुरानी तकनीक ही अपनाई जा रही है। यहां नहर के जरिए खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाता है।
ये भी पढ़ें – किन सब्जियों की खेती पर सब्सिडी दे रही बिहार सरकार?
इस योजना के तहत 1060 नहरों की मरम्मत की जाएगी, जिनमें औरंगाबाद में 200, अरवल में 20, बांका में 50, शेखपुरा में 44, रोहतास में 50, भागलपुर में 40, पटना में 170, भोजपुर में 20, बक्सर में 6, नालंदा में 90, जहानाबाद में 80, कैमूर में 50, लखीसराय में 30, नवादा में 210 आहरों की मरम्मत की जाएगी।
किसान इस योजना का फायदा लेने के लिए 10 फरवरी तक https://bwds.bihar.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, नजदीकी कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं।