पशुपालन या डेयरी फार्मिंग से जुड़े किसानों के लिए एक अच्छी ख़बर है। जो किसान देसी गाय-भैंस की नस्लों का संरक्षण कर रहे हैं और डेयरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उन पशुपालकों को सरकार राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार देने जा रही है। गाय-भैंस की देसी प्रजातियों वाले पशुपालकों को 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपये का ये पुरस्कार दिया जा रहा है। अगर आप देसी गाय-भैंस की नस्लों का संरक्षण कर रहे हैं और डेयरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये पुरस्कार क्यों दिया जाता है ?
सरकार वैज्ञानिक तरीके से दुधारू पशुओं की स्वदेशी नस्लों को बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित करने के लिए ये पुरस्कार देती है। इसके अंतर्गत पुरस्कार के तौर पर योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और नकद राशि दी जाती है।
ये भी पढ़ें -प्रदेश में केमिकल फ्री खेती को दिया जाएगा बढ़ावा, सभी जिलों में बनेंगे IPM ग्राम, जानिए क्या है योजना
इनको मिलेगा पुरस्कार
1.सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान का पुरस्कार उनको मिलेगा जो पंजीकृत स्वदेशी मवेशी/भैंस नस्लों को पालते है।
2.सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति /दूध उत्पादक कंपनी /डेयरी किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)।
3.सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन।
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार में पहली दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस/एफपीओ/ में पहले स्थान पर आने वाले को पाँच लाख रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को तीन लाख रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले को दो लाख का नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है।
वहीं सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन श्रेणी के मामले में, तीनों श्रेणियों के लिए पुरस्कार में केवल योग्यता प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल हैं।
आवेदन का तरीका जानिए
1.राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई 2024 से शुरू होकर राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल यानी https://awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाएंगे और नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 होगी।
2.ये पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर, 2024) के मौके पर दिए जाएंगे।
3.पात्रता मानदंड और नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in या https://lahd.nic.in पर लॉग इन करें।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।