लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर में देश के पहले बायोप्लास्टिक संयंत्र का शिलान्यास किया। ₹2,850 करोड़ की लागत से बन रहे इस बायोप्लास्टिक प्लांट में इको-फ्रेंडली बोतल, प्लेट, कप और कैरी बैग्स का निर्माण होगा, जो 3 से 6 महीने में पूरी तरह से मिट्टी में घुलकर नष्ट हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें – कृषि विभाग बिहार ने मक्का के फसल में लगने वाले रोगों से बचाव के लिए दिया सुझाव
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बायोप्लास्टिक का उत्पादन पाली लैक्टिक एसिड से होगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। यह संयंत्र शून्य-तरल अपशिष्ट तकनीक पर काम करेगा, जिससे नदियों और नालों में कोई प्रदूषण नहीं पहुंचेगा। इसके साथ ही, यह परियोजना हजारों युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ किसानों की आय में भी बढ़ोतरी करेगी।
आगे सीएम योगी ने कहा कि इस संयंत्र के माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा और वे स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, यूपी सरकार इस परियोजना के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करेगी, ताकि छात्र रोजगार से सीधे जुड़ सकें।
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में भूमि कानून में संशोधन, राज्य से बाहर के लोग नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि यूपी में अब तक ₹15 लाख करोड़ का निवेश हो चुका है और अगले कुछ वर्षों में ₹3 से ₹5 लाख करोड़ के और प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इससे राज्य में लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।