इन राज्यों से MSP पर 54,166 टन मूंग और 50,750 टन मूंगफली की खरीद करेगी केंद्र सरकार

मूंग और मूंगफली

केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली खरीदने का फैसला लिया है। सरकार ने किसानों से ग्रीष्मकालीन फसल सीजन 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और मूंगफली खरीदने को मंजूरी दी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने खरीफ 2024-25 के लिए आंध्र प्रदेश में अरहर की खरीद अवधि 15 दिन और बढ़ा दी है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) लागू की है। यह योजना तब लागू किया जाता है जब अधिसूचित दलहन, तिलहन तथा खोपरा के बाजार मूल्य चरम कटाई अवधि के दौरान निर्धारित न्यूनतम मूल्य( एमएसपी) से नीचे चले जाते हैं।  इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित व लाभकारी मूल्य दिलाना है।  केंद्र सरकार ने ग्रीष्मकालीन फसल सीजन 2025-26 के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात राज्यों में PSS  के तहत मूंग खरीदने को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार इन राज्यों में MSP पर 54,166 टन मूंग की खरीद करेगी।

ये भी पढ़ें – किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया, अभियान के अंतिम दिन गुजरात के बारडोली में किसान चौपाल में शामिल हुए कृषि मंत्री

आंध्र प्रदेश में अरहर खरीद अब 26 जून तक होगी
मूंग के साथ ही केंद्र सरकार ने PSS के तहत मूंगफली खरीदने का भी निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने ग्रीष्मकालीन फसल सीजन 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश में पीएसएस के तहत कुल 50,750 टन मूंगफली की खरीद को मंजूरी दी है। साथ ही राज्य के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश में अरहर खरीद की अवधि को 15 दिन बढ़ाकर 26 जून तक करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। केंद्र सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर देश की निर्भरता को कम करते के साथ ही दलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए ने खरीद वर्ष 2024-25 के लिए संबंधित राज्य के उत्पादन के 100 फीसदी तक अरहर, उड़द और मसूर की खरीद को PSS के तहत खरीदने की अनुमति पहले ही दे चुकी है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *