कर्नाटक से 1,616 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर 2.5 लाख टन आम खरीदेगी केंद्र सरकार

केंद्र सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र ने कीमतों में भारी गिरावट के बीच किसानों के हितों की रक्षा के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत विपणन वर्ष 2025-26 के लिए कर्नाटक से 1,616 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 2.5 लाख टन आम खरीदने को मंजूरी दी है।

नयी दिल्ली, 24 जून। केंद्र ने मंगलवार को घोषणा की कि वह कर्नाटक के आम उत्पादकों से आम खरीदने ख़रीदेगा। यह खरीद, केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित बाजार हस्तक्षेप योजना के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि यह निर्णय केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष अपने गृह राज्य में आम उत्पादकों के बारे में चिंता जताए जाने के बाद लिया गया।

चौहान ने कुमारस्वामी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कर्नाटक राज्य में विपणन वर्ष 2025-26 के लिए आम पर बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत 1,616 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 2,50,000 टन की अधिकतम मात्रा को मंजूरी दी गई है।’’

ये भी पढ़ें – मंदसौर मंडी में एक बार फिर भारी बारिश में किसानों की उपज बर्बाद, कई क्विंटल लहसुन बह जाने की खबर

आम उत्पादकों को मिलेगी राहत
कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस कदम से राज्य के आम उत्पादकों को राहत मिलेगी, जहां कीमतें तेजी से गिरकर 400 रुपये प्रति क्विंटल रह गई हैं, जो खरीद मूल्य से चार गुना अधिक का अंतर है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *