प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 2 अगस्त को देश भर के सभी किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसकी जानकारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए दी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से जारी करेंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के खातों में सीधे लाभ पहुंचाने की यह महत्वाकांक्षी योजना काफी सफल रही है. उन्होंने बताया कि 20वीं किस्त वितरण का कार्यक्रम देशव्यापी अभियान के रूप में होगा, जिसके अंतर्गत राज्यों में आयोजन होंगे, जिनमें बड़ी संख्या में किसानों के साथ ही मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम हर राज्य में होगा. देशभर के आयोजन में लाखों किसान शामिल होंगे. इस संबंध में बैठक में शिवराज सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों और अन्य संस्थानों की इन आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों तक सीधे लाभ पहुंचाने के साथ ही जागरूकता का एक प्रमुख माध्यम भी है, इसलिए कार्यक्रम मिशन के रूप में आयोजित होना चाहिए.
ये भी पढ़ें – बरसात में अमरूद पर कहर बनकर टूटता है एन्थ्रक्नोज़, लक्षण और प्रबंधन जानिये
क्या है PM-KISAN?
पीएम-किसान के तहत प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के पात्र किसानों को दो-दो हजार रुपये, तीन किस्तों में, कुल छह-छह हजार रुपये हर साल दिए जाते हैं. वर्ष 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक जारी 19 किस्तों में किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. 20वीं किस्त में लगभग 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ रु. की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी.
लाभ पाने के लिए ये है जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का e-KYC होना जरूरी है. सरकार की ओर से PM Kisan योजना के लिए e-KYC को पूरी तरह से अनिवार्य किया गया है. जिन किसानों ने अपनी e-KYC को पूरा नहीं किया है, उनकी किस्त रुक सकती है. अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो आप किस्त पाने से चूक सकते हैं. किसान के जमीन से जुड़े दस्तावेज (लैंड रिकॉर्ड) पूरी तरह से सही होने चाहिए और पोर्टल पर अपडेटेड होने चाहिए.
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।