पटना में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो किसानों को धान पर ₹300 और गेहूं पर ₹400 प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि दी जाएगी और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी।महिलाओं के लिए ‘मां-बहन मान योजना’ के तहत हर साल ₹30,000 देने का वादा किया गया।साथ ही सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग घर से 70 किमी के भीतर होगी।तेजस्वी ने कहा कि किसान, महिला और युवा सशक्त होंगे तो ही बिहार आगे बढ़ेगा।
पटना में मंगलवार को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई बड़े कदम उठाए जाएंगे। उनका कहना है कि खेती को घाटे का सौदा नहीं बनने दिया जाएगा और आम लोगों की जिंदगी आसान बनाना ही उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी।
किसानों को मिलेगा ज्यादा दाम और मुफ्त बिजली
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को धान पर ₹300 और गेहूं पर ₹400 प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि दी जाएगी।इसके अलावा, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा भी की गई है ताकि खेती की लागत घटे और किसानों की आमदनी बढ़े।उन्होंने कहा कि किसानों की दिक्कतों को दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।
महिलाओं के लिए ‘मां-बहन मान योजना’
तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ‘मां-बहन मान योजना’ की घोषणा दोहराई। इस योजना के तहत हर साल ₹30,000 महिलाओं के खातों में सीधे दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि यह राशि 14 जनवरी (मकर संक्रांति) को ट्रांसफर की जाएगी ताकि महंगाई के दौर में महिलाओं को राहत मिल सके।तेजस्वी बोले, “हमारी माताओं-बहनों की मदद करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”
ये भी पढ़ें – “गन्ना किसानों का आंदोलन जल्द सुलझाइए, नहीं तो स्थिति संभालना मुश्किल होगा”: मंत्री जी. परमेश्वर
सरकारी कर्मचारियों को घर के पास पोस्टिंग
तेजस्वी यादव ने बताया कि अगर सरकार बनी, तो पुलिसकर्मी, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी जैसे सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग घर से 70 किलोमीटर के अंदर ही की जाएगी।इससे उन्हें परिवार और काम दोनों संभालने में आसानी होगी।
ये देखें –