
नकली दूध, पनीर, घी और तेल बेचने वालों की हर चौराहों पर लगेंगी तस्वीर…सीएम योगी ने दिये कड़े निर्देश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूध, पनीर, घी और तेल जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार को ‘सामाजिक अपराध’ बताते हुए कहा कि यह जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर विषय है, जिससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत मिलावटखोरों, नकली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से चिन्हित कर उनकी तस्वीरें चौराहों पर लगाई जाएं, ताकि समाज में उनके प्रति नकारात्मक संदेश जाए.