
किसान किराये पर ले सकेंगे कृषि उपकरण, सरकार प्रदेश में खोलेगी 267 नए कस्टम हायरिंग सेंटर
बिहार सरकार राज्य के हर पंचायत में कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करेगी, जिससे किसानों को अपने गांव में कम कीमत में ट्रैक्टर, थ्रेशर, रोलर, सीड ड्रिलर, रीपर जैसे आधुनिक कृषि उपकरण मिलेंगे. किसान चाहे तो किराए पर भी कृषि उपकरण ले सकता है. सरकार का 267 नए केंद्र बनाए जाने का लक्ष्य है, जिसपर 40% तक की सब्सिडी भी दी जाएगी.