
29 मई से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान,देशभर के 65,000 से अधिक गाँवों में वैज्ञानिक किसानों से करेंगे सीधा संवाद
कृषि को विकसित बनाना और किसानों का जीवन बदलना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसान के खेत तक आधुनिक तकनीक पहुंचे और उसे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 29 मई से 12 जून, 2025 तक ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ की भावना को जोड़ कर पीएम मोदी के “लैब टू लैंड” के संकल्प को पूर्ण करेगा।