यूरिया और DAP की मांग तेज, कॉम्प्लेक्स खाद की बिक्री घटी
नवंबर के पहले तीन हफ्तों में खाद की बिक्री पिछले साल की तुलना में 6% बढ़ी है। यूरिया की बिक्री सबसे ज्यादा 12% बढ़ी, जबकि DAP में 7% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं MOP की बिक्री स्थिर रही और कॉम्प्लेक्स खाद की बिक्री 5% घट गई।सरकार का कहना है कि देश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खासकर DAP का स्टॉक मांग से काफी ज्यादा है। रबी सीजन में गेहूं और सरसों की बुवाई बढ़ने के कारण खाद की मांग अब भी तेजी पर है।