टमाटर फिर महंगे हुए, 10–15 दिनों में 50% तक बढ़े दाम
पिछले 10–15 दिनों में टमाटर के दाम तेजी से बढ़े हैं। भारी बारिश के कारण फसल खराब हुई और बाजार में सप्लाई कम हो गई, जिससे कई जगह कीमतें 50% तक बढ़ गईं। चंडीगढ़ में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी (112%) दर्ज की गई। थोक बाजारों में भी दाम चढ़े हैं और शादियों के सीजन से मांग और बढ़ गई है। कुछ दिनों तक कीमतें ऊंची रह सकती हैं।