तेलंगाना सरकार का ऐलान, 15 अगस्त को शुरू होगी रायतू बीमा स्कीम, 48 लाख किसानों को फायदा

कल 15 अगस्त 2024 को तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी योजना शुरू करने जा रही है राज्य सरकार किसानों के लिए रायतु बीमा योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत किसानों का 5 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा और खास बात ये है कि इस योजना का लाभ राज्य के 48 लाख किसानों को मिलेगा।

पूरी र‍िपोर्ट
राजस्थान

2 लाख रुपए तक की कर्ज माफी, प्रति एकड़ अलग से मदद, किसानों के ल‍िए Telangana government का बड़ा ऐलान

तेलंगाना सरकार (Telangana government) ने राज्‍य के क‍िसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ (Waive off farmer loans up to Rs 2 lakh) करने का ऐलान कर द‍िया है। राज्‍य की कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था क‍ि अगर उनकी सरकार बनी तो वे क‍िसानों का कर्ज माफ करेंगे। प्रदेश…

पूरी र‍िपोर्ट