दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से चाय उद्योग को झटका
दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भारी बारिश और भूस्खलन से करीब 30–35 चाय बागानों को नुकसान हुआ है। फसल बह गई, मजदूरों के घर टूटे और कुल नुकसान 50 करोड़ रुपये से ज्यादा अनुमानित है। लगभग 32 लोगों की मौत हुई और कई गांव सड़क से कटे हुए हैं। उत्पादन में गिरावट के कारण कोलकाता टी ऑक्शन में दार्जिलिंग चाय की मात्रा कम हो सकती है, जिससे कीमतों में वृद्धि की संभावना है।