
ईनाम में किसानों को मिल सकता 7.5 लाख रुपये का ट्रैक्टर, टैफे कंपनी ने शुरू की प्रतियोगिता
टैफे ने ‘मैसी डायनास्टार कॉन्टेस्ट 2023’ का पहला सीज़न लॉन्च किया, कृषि में नए आईडियाओं को सम्मानित और ग्रामीण उद्यमिता को प्रेरित करने के लिए विजेता को रु. 7.5 लाख मूल्य का मैसी फ़र्ग्यूसन 241 डायनाट्रैक ट्रैक्टर भेंट किया जाएगा प्रतिभागियों में भाग लेने के लिए भरना होगा एक फार्म