मध्य प्रदेश के किसान ने क्यों नष्ट कर दी सोयाबीन की 12 बीघा फसल, MSP से कम पर सोयाबीन बेचने को क्यों मजबूर हैं?

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के तहसील गरोठ गांव देवरिया के एक किसान ने सोयाबीन की फसल का दाम नहीं मिलने पर खेत में खड़ी फसल 12 बीघा सोयाबीन पर ट्रैक्टर चला कर फसल को नष्ट कर दिया. इस किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरी र‍िपोर्ट