ब्राज़ील की कृषि तकनीक देख खुश हुए कृषि मंत्री, कहा इस दिशा में हम भी काम करेंगे
BRICS की बैठक के लिए ब्राज़ील दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री ने ब्राजील में टमाटर के खेत में सिंचाई की व्यवस्था देखी। उन्होंने बताया कि यहां कम पानी में ज्यादा सिंचाई की व्यवस्था की गई है। ये सारा System Controlled है, जिससे पौधे को जितनी जरूरत है, उतना पानी दिया जाता है। कृषि मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यहां टमाटर और मक्के की खेती देखने का मौका मिला। यहां सारा सिस्टम Mechanized है। भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए इन तकनीकों का कैसे उपयोग कैसे कर सकते हैं, इस दिशा में हम कार्य करेंगे।