सी-बक्थॉर्न : पोषक तत्व व औषधीय गुणों से भरपूर फल, जिससे किसान हो रहे मालामाल
सी-बक्थॉर्न पोषण से भरपूर एक खास तरह का फल है। इसे पोषक तत्वों के साथ औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। सी-बक्थॉर्न को आम बोलचाल की भाषा में जंगली बेर भी कहा जाता है। इसके फल में विटामिन-सी, विटामिन-ए और विटामिन-के और एमिनो एसिड, ओमेगा फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इस फल…