आज 140 करोड़ भारतीयों का मंत्र समृद्ध भारत का निर्माण होना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी
आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि आज 140 करोड़ भारतीयों का मंत्र समृद्ध भारत का निर्माण होना चाहिए। भारत हम सबका है, इसलिए हम सभी को वोकल फ़ॉर लोकल के मंत्र को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि
हम स्वदेशी को अनिवार्यता से नहीं, बल्कि पूरे विश्वास के साथ अपनाएंगे और ज़रूरत पड़ने पर दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। पीएम मोदी ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारत हमेशा अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों की रक्षा करेगा।