
ICRISAT ने ‘रैपिड-रागी’ नाम से दुनिया की पहली स्पीड ब्रीडिंग तकनीक विकसित की, अब कम लागत में तेजी से होंगी रागी
ICRISAT ने रागी की खेती को बढ़ावा देने के लिए दुनिया की पहली स्पीड ब्रीडिंग तकनीक विकसित की है। इसे “रैपिड-रागी” नाम दिया गया है। इस तकनीक की मदद से रागी की बढ़वार और बीज उत्पादन की प्रक्रिया पहले से कई गुना तेज हो जाएगी। चना और अरहर के बाद यह ICRISAT द्वारा विकसित तीसरी ओपन-एक्सेस स्पीड ब्रीडिंग तकनीक है।