ड्रिप इरिगेशन और टिशू कल्चर का कमाल,

ड्रिप इरिगेशन और टिशू कल्चर का कमाल, प्रीमियम रेट पर बिक रहा राजस्थान का अनार

पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में अनार की खेती किसानों के लिए आमदनी का बड़ा जरिया बन गई है। ड्रिप इरिगेशन, टिशू कल्चर पौधों और सरकारी सब्सिडी की मदद से बालोतरा, बाड़मेर और जालौर जैसे क्षेत्रों में किसान लाखों रुपये कमा रहे हैं। ईश्वर सिंह और बीमा राम जैसे किसान साबित कर रहे हैं कि सही तकनीक के साथ रेगिस्तान में भी खेती से बड़ा मुनाफा संभव है।

पूरी र‍िपोर्ट
इथेनॉल प्लांट

राजस्थान में इथेनॉल प्लांट को लेकर बवाल, किसानों का विरोध हुआ हिंसक

राजस्थान के हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों की महापंचायत हिंसक हो गई। किसानों ने फैक्ट्री में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की, जबकि पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। किसान प्लांट से प्रदूषण और खेती को नुकसान होने का आरोप लगाकर इसे दूसरी जगह ले जाने की मांग कर रहे हैं। इलाके में धारा 144 और इंटरनेट बंद है।

पूरी र‍िपोर्ट