IMD Alert: उत्तर में कड़ाके की ठंड, दक्षिण में भारी बारिश
भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। उत्तर, मध्य और पूर्वी राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर का असर दिखेगा, जबकि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है और दिल्ली-एनसीआर में भी ठंड और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी है।