किसानों के लिए ICAR की जरूरी सलाह

पूर्वोत्तर में रबी मौसम में मूंगफली की खेती, किसानों के लिए ICAR की जरूरी सलाह

रबी सीजन में मूंगफली की बुवाई नवंबर मध्य से दिसंबर की शुरुआत तक करनी चाहिए। अच्छी किस्मों में TAG-73, कदरी लेपाक्षी और GG-39 शामिल हैं। बीज उपचार, संतुलित खाद, 5–6 सिंचाई और सही समय पर कीट-रोग नियंत्रण से उत्पादन और किसानों की आमदनी बढ़ती है।

पूरी र‍िपोर्ट