खरीफ सीजन: दलहन, तिलहन और श्री अन्न का बुवाई एरिया बढ़ा लेकिन कपास के एरिया में 11.37 लाख हेक्टेयर की गिरावट
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आज 2 सितंबर को खरीफ सीजन की फसलों के बुवाई आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक़ अभी तक ख़रीफ़ फसल की कुल बुवाई 1087 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हो चुकी है.