आलू उत्पादन में सबसे आगे है उत्तर प्रदेश, जानिए आलू की बेहतरीन क़िस्में
भारत में ज्यादातर आलू का उत्पादन रबी सीजन में होता है, लेकिन कुछ जगहों पर खरीफ सीजन में भी पैदावार होती है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और असम राज्यों में देश का करीब 92 फीसदी आलू पैदा होता है। उत्तर भारत में आलू की खेती के लिए कुफरी पुखराज, कुफरी चिप्सोना, कुफरी अलंकार , कुफरी नीलकंठ और कुफरी सिंदूरी आलू की बेहतरीन क़िस्में मानी जाती हैं।