
मखाना को GI टैग, मखाना रिसर्च सेंटर को राष्ट्रीय दर्जा, मखाना बोर्ड से किसानों की किस्मत बदलेगी…मधुबनी में बोले पीएम मोदी
‘हमने मखाने को GI टैग दिया है यानी मखाना इसी धरती का उत्पाद है, इस पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है. मखाना रिसर्च सेंटर को भी नेशनल स्टेटस दिया गया है. बजट में जिस मखाना बोर्ड की घोषणा की गई है, वो बनने से मखाना किसानों का भाग्य बदलेगा.’