
रबी फसल की बुवाई 640 लाख हेक्टेयर के पार…तिलहन में गिरावट, गेहूं का रक़बा बढ़ा
चालू रबी सीजन की बुआई के आंकड़े एक बार फिर जारी हो गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 20 जनवरी 2024 तक रबी फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र के आँकड़े जारी किए हैं। जो बताती है कि अब तक रबी फसल की बुवाई 640 लाख हेक्टेयर से अधिक हो चुकी है।