मंडियों में प्याज की आवक घटी, एक सप्ताह में ही 10 रुपए बढ़ी कीमत, और ढीली होगी जेब?
बढ़ती गर्मी के बीच लगातार बढ़ रही महंगाई आम लोगों को और परेशान कर रही है। दाल, तेल के बाद प्याज की कीमत एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। मंडियों में पिछले दो सप्ताह के दौरान प्याज की आवक 30 से 35% कम हुई है। जबकि ईद-अल-अज़हा (बकरा ईद) से पहले मांग बढ़…