
IFFCO ने के. जे. पटेल को नियुक्त किया नया प्रबंध निदेशक
सहकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इफको ने के. जे. पटेल को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। पूर्व प्रमुख यू. एस. अवस्थी का कार्यकाल आज यानी बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है। के. जे.पटेल अभी तक इफको में निदेशक (तकनीकी) थे।