दूध उत्पादों से हटेंगे A1-A2 के टैग्स, FSSAI ने कहा- ग्राहकों को भ्रम में डालना बंद करिए
FSSAI ने सारी डेरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनीज को ये निर्देश दिया है कि वे अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग से A1 और A2 के लेवल्स हटा दे. FSSAI ने कहा कि ऐसा करना ग्राहकों के बीच भ्रम फैलाने का हथकंडा है. पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष ने भी FSSAI के इस फैसले का स्वागत किया….