मखाना को मिलेगा मिशन मोड सपोर्ट: 6 साल में 476 करोड़ से बदलेगा भारत का मखाना सेक्टर
अब मखाना सिर्फ परंपरागत खेती तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि रिसर्च, टेक्नोलॉजी, ब्रांडिंग और एक्सपोर्ट का नया चेहरा बनेगा। केंद्र सरकार ने मखाना सेक्टर को संगठित और आधुनिक बनाने के लिए 2025-26 से 2030-31 तक छह साल का मल्टी-ईयर डेवलपमेंट प्रोग्राम मंज़ूर किया है, जिस पर 476.03 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस स्कीम का मकसद…