11 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की किसान हितैषी उपलब्धियां
एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने किसानों के लिए किए गए कामों के बारे में बात की। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और एमएसपी बढ़ोतरी जैसे कदमों को किसान हितैषी बताया और कहा कि इनसे किसानों की आय बढ़ी है। आपको बता दें कि लगातार तीन लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए केंद्र में एनडीए की सरकार को 11 साल पूरे हो चुके है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि हमारे किसान भाई-बहनों को पहले जहां छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी उधार लेने को मजबूर होना पड़ता था, वहीं बीते 11 साल में हमारी सरकार के फैसलों से उनका जीवन बहुत आसान हुआ है।