
मूंगफली की बुवाई से पहले किसान इन बातों का दें ध्यान, राजस्थान कृषि विभाग की मानें सलाह
मूंगफली खरीफ सीजन में बोई जाने वाली एक तिलहनी फसल है. इसकी बुवाई आमतौर पर जून के पहले या दूसरे हफ्ते में बोया जाता है. मूंगफली की बेहतर पैदावार के लिए सिर्फ बीज डालना ही काफी नहीं है. बुवाई से पहले बीज और मिट्टी का सही उपचार, सही उर्वरकों का प्रयोग, कीटों से बचाव जैसे उपाय अपनाकर किसान अपनी फसल की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों बेहतर बना सकते हैं.