
1-15 अगस्त के बीच मानसूनी बारिश 20 प्रतिशत कम, जानिए कहाँ कितनी हुई बारिश?
पूरे देश में 1-15 अगस्त के दौरान 107.2 मिमी बारिश हुई है, जो दीर्घावधि औसत (एलपीए) 133.3 मिमी से 19.6 प्रतिशत कम है, जिससे कुल मौसमी वर्षा दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 100 प्रतिशत पर पहुँच गई है। हालाँकि, देश के कुल क्षेत्रफल के 9 प्रतिशत हिस्से वाले 4 राज्यों (बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय) के केवल तीन मौसम विज्ञान उपखंडों में 1 जून से 15 अगस्त के बीच कम बारिश हुई है।