
मक्के की फसल में Fall Armyworm कीट का बढ़ा खतरा, हिमाचल के किसानों के लिए कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी
कृषि विभाग के मुताबिक हिमाचल के ऊना, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा जिले में मक्का की फसल पर फॉल आर्मीवर्म का प्रकोप देखने को मिल रहा है.फॉल आर्मीवर्म एक बेहद विनाशकारी कीट है जो मक्के की पूरी फसल को नष्ट कर देता है.