महाराष्ट्र के इस युवा किसान ने तुअर उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड
एक एकड़ खेत में 19.50 क्विंटल तुअर दाल का रिकॉर्ड उत्पादन। जी हाँ, इसे रिकॉर्ड उत्पादन ही कहेंगे क्योंकि ऐसा अभी तक तो नहीं हुआ। शायद इसलिए तो दुनिया भर में हम सबसे बड़े दाल आयातक देश हैं। लेकिन ये संभव कर दिखाया है महाराष्ट्र के युवा किसान हनुमंत रोकड़े ने। हनुमंत कृषि योद्धा नाम के 11 किसानों के समूह के सरपंच हैं। इनके अलावा इस समूह के सदस्य सुनील दौंडे ने 18.60 क्विंटल की जोरदार पैदावार हासिल की है और समूह के बाक़ी लोगों ने भी प्रति एकड़ 15 क्विंटल का रिकॉर्ड उत्पादन लिया है। आपको