प्रदेश सरकार मोटे अनाज(Millets) की खेती के लिए दे रही 15,000 रुपये, 30 अगस्त से पहले करें आवेदन
प्रदेश सरकार खरीफ फसल(Kharif crop) वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मोटा अनाज(Millets) जैसे रागी, ज्वार-बाजरा, मिलेट्स, कोदो, संवा, कुटकी जैसी फसलों को उगाने पर किसानों को अधिकतम 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। इसके लिये राज्य सरकार ने मिलेट मिशन योजना(Jharkhand State Millet Mission Yojana) की शुरुआत की है। किसानों की खेती में लागत कम लगे…