बांग्लादेश को निर्यात किया गया

यूपी के शामली और मुजफ्फरनगर का GI टैग वाला गुड़ पहुंचा बांग्लादेश, 30 मीट्रिक टन गुड़ किया गया निर्यात

देश के कृषि निर्यात को बढ़ावा देते हुए मुजफ्फरनगर से 30 मीट्रिक टन (एमटी) जीआई-टैग वाले गुड़ की खेप को बांग्लादेश को निर्यात के लिए रवाना किया गया। यूपी का मुजफ्फरनगर अपने उच्च गुणवत्ता वाले गन्ने के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है। एपीडा के तहत बासमती निर्यात विकास फाउंडेशन (बीईडीएफ) ने 30 जनवरी, 2025 को गुड़ की खेप को रवाना किया।

पूरी र‍िपोर्ट