इंदौर में 24-25 अप्रैल को होने जा रहा है गेहूं सम्‍मेलन, वैल्‍यू-एडेड गेहूं उत्पादों, खाद्य नवाचार और वैश्विक व्यापार पर होगी चर्चा

गेहूं के प्रमुख उत्‍पादक राज्‍यों में मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर गेहूं उत्पाद संवर्धन सोसायटी (WPPS) सीईओ सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. यह दूसरा संस्‍करण है, जो 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश की आर्थ‍िक राजधानी इंदौर में आयोजित होगा. आयोजकों को उम्‍मीद है कि सम्‍मेलन में उद्योग जगत के शीर्ष लीडर्स, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधी और पॉलिसी मेकर्स समेत 400 से ज्‍यादा लोग इसमें शामिल होंगे. सम्‍मेलन का विषय ‘गेहूं और गेहूं उत्पाद: सतत विकास और बाजार नेतृत्व के लिए सहयोग’ रखा गया है.

पूरी र‍िपोर्ट