भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR)

15 सितंबर से शुरू होगा गेहूं-जौ बीज का पंजीकरण, किसानों को मिलेगी उन्नत किस्में

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR) 15 सितंबर से अपना बीज वितरण पोर्टल खोलेगा। किसान इसमें पंजीकरण कर उन्नत किस्मों के गेहूं और जौ के बीज ले सकेंगे। बीज वितरण “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगा। गेहूं की DBW-187, DBW-372, DBW-327, DBW-371 और HD-3226 जैसी उच्च पैदावार और रोग-प्रतिरोधी किस्में किसानों को मिलेंगी। जौ की खेती करने वालों को भी नई किस्में उपलब्ध कराई जाएंगी।

पूरी र‍िपोर्ट

IIWBR करनाल ने गेहूं के बुआई के लिए जारी किए सुझाव

आईसीएआर भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल, भारत के सभी क्षेत्रों में गेहूं की बुआई और अन्य पद्धतियों के लिए सुझाव दिए हैं। फसल मौसम 2024-25पानी बचाने और लागत कम करने के लिए खेतों की समय पर और विवेकपूर्ण तरीके से सिंचाई करें। सामान्य सुझाव ये भी पढ़ें – ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे किसानों…

पूरी र‍िपोर्ट